राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन 20 को

( 445 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Apr, 25 07:04

राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन 20 को

(mohsina bano)

उदयपुर। नगर निगम उदयपुर के अग्निशमन विभाग द्वारा मनाए जा रहे राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन रविवार, 20 अप्रैल को होगा। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले दमकल कर्मियों और सहयोगी संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।

नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश ने बताया कि सप्ताहभर विभिन्न स्थानों पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें 15 अप्रैल को एलन इंस्टीट्यूट, 16 को जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल, 17 को सेलिब्रेशन मॉल, 18 को मेरियट होटल और 19 अप्रैल को आरएनटी मेडिकल कॉलेज परिसर में अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि इन कार्यक्रमों में अग्निशमन उपकरणों के उपयोग की तकनीक, आग बुझाने के उपाय और सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही लाइव डेमो भी प्रस्तुत किया गया। समापन समारोह 20 अप्रैल को नगर निगम स्थित बोर्ड बैठक सभागार में आयोजित किया जाएगा।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.