(mohsina bano)
नवकार इंटरनेशनल संस्थान के तत्वावधान में आज जल संरक्षण पर एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें उदयपुर से आए डॉक्टर पीसी जैन ने जल के महत्व और आगामी जल संकट पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने नाटक के माध्यम से जल संरक्षण की आवश्यकता को समझाया और सामूहिक प्रयास से इस दिशा में नवाचार को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा और मटकी जल पूजन से हुई। महाविद्यालय सीईओ अभय कुमार बाफना और प्रिंसिपल मोहनलाल ने डॉक्टर पीसी जैन का मेवाड़ी परंपरा के अनुसार स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन खुशी जैन ने किया और सभी प्रतिभागियों का परिचय रेनू सुखवाल ने दिया। छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम का आभार नवकार इंटरनेशनल संस्थान के अध्यक्ष पुखराज जी ने व्यक्त किया।