(mohsina bano)
कोटा | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई-मेन (बीई-बीटेक) का रिजल्ट जारी किया, जिसमें मोशन एजुकेशन ने एक बार फिर अपनी सफलता का परचम लहराया। मोशन के 65.8 प्रतिशत स्टूडेंट्स जेईई-एडवांस के लिए क्वालीफाई हुए हैं। मोशन एजुकेशन के 10 हजार 532 विद्यार्थियों में से 6 हजार 930 का चयन जेईई एडवांस के लिए हुआ है।
इस सफलता की खुशी में शनिवार को मोशन के द्रोणा-2 कैम्पस में जश्न मनाया गया। स्टूडेंट्स और फैकल्टी ढोल की थाप पर थिरके और आतिशबाजी की गई। टॉप 100 में मोशन के चार विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों में लक्ष्य (40), अर्णव निगम (56), ज्ञान प्रकाश (58), और हेत सचिन सेठ (63) शामिल हैं।
इस सफलता के पीछे लगातार प्रैक्टिस, टॉपिक वाइज शार्ट नोट्स और नियमित रिवीजन को महत्वपूर्ण कारण माना गया। मोशन की फैकल्टीज की मेहनत और मार्गदर्शन का भी छात्रों ने धन्यवाद किया।