(mohsina bano)
जैसलमेर। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र एवं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि एक विकसित भारत तभी संभव है जब योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो।
शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डी.आर.डी.ए सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में श्री शेखावत ने जिले में चल रही केन्द्र सरकार की योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्री शेखावत ने पेयजल प्रबंधन गतिविधियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरबंदी और गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति के लिए उपयुक्त contingency plan तैयार करें। उन्होंने जल जीवन मिशन की कमियों को दूर करने और बंद पड़े हैंडपंपों व ट्यूबवेल्स को शीघ्र पुनः चालू करने की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी उन्होंने विस्तृत चर्चा की और हिट वेव, मौसमी बीमारियों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी। इसके अलावा, शहर के सीवरेज तंत्र, साफ-सफाई, अतिक्रमण और सड़कों की स्थिति पर भी अधिकारियों को निर्देश दिए।