(mohsina bano)
उदयपुर।
प्रख्यात कवि स्वर्गीय नंद चतुर्वेदी की स्मृति में नवां वार्षिक व्याख्यान आगामी 21 अप्रैल को कोटा खुला विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित होगा।
नंद चतुर्वेदी फाउंडेशन के अरुण चतुर्वेदी एवं अनुराग चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि दिल्ली के चर्चित कवि-कथाकार विष्णु नागर इस अवसर पर “हमारे समय में लेखन” विषय पर मुख्य व्याख्यान देंगे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि होंगे तथा अध्यक्षता प्रो. दिव्यप्रभा नागर (पूर्व कुलपति, जनार्दन राय नागर विवि) करेंगी।
रश्मि बोहरा ने बताया कि इस मौके पर नंद बाबू की कविताओं की बांग्ला में अनूदित पुस्तक “शिशिरेर सेई दिन” का लोकार्पण भी किया जाएगा।