वरिष्ठ नागरिकों ने सीखी फिजियोथेरेपी सेहत विधि

( 328 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Apr, 25 06:04

(mohsina bano)

उदयपुर।
60 बसंत वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्यों ने रोटरी टाया फिजियोथेरेपी सेंटर, अशोक नगर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में फिजियोथेरेपी के माध्यम से निरोगी रहने के उपाय सीखे।
इंचार्ज रोटरी सदस्य श्री सेहलोत द्वारा समिति के सदस्यों का ऊपरण पहनाकर स्वागत किया गया एवं सेंटर की आधुनिक मशीनों की जानकारी दी गई।

मीडिया प्रभारी प्रो. विमल शर्मा ने बताया कि थैरेपिस्ट डॉ. ज्योति राव एवं डॉ. ऐश्वर्या गांधी ने फिजियोथेरेपी के विभिन्न पहलुओं, बीमारियों के इलाज में इसकी भूमिका और सफल उपचार की प्रेरक कहानियों को साझा किया।

समिति अध्यक्ष इंजीनियर एम.के. मेहता ने रोटरी के श्री सेहलोत व कर्नल जैन का आभार व्यक्त किया। उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याओं को साझा कर उपयोगी सुझाव प्राप्त किए।

कार्यक्रम में इंजीनियर चुंडावत, इंजीनियर बी.एल. गर्ग, श्री अशोक जैन व उनकी धर्मपत्नी, इंजीनियर पी.सी. गुप्ता, श्रीमती मधु मित्तल एवं श्रीमती लीला गुप्ता सहित कई सदस्य लाभान्वित हुए।

अंत में महासचिव इंजीनियर महावीर प्रसाद जैन ने सभी का धन्यवाद किया। जो सदस्य किसी कारण उपस्थित नहीं हो सके, उन्हें अगले सप्ताह के लिए अपॉइंटमेंट प्रदान किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.