के डी अब्बासी, कोटा।
कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि थाना नान्ता में दर्ज नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी सूर्य प्रकाश मीणा को थाना नान्ता प्रभारी सब इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा द्वारा जिला बारां के अंता क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल 2025 को एक नाबालिग पीड़िता ने नान्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले वह अपने ताऊजी के बेटे की शादी में गई थी, जहां उसकी पहचान सूर्य प्रकाश मीणा से हुई। आरोपी ने पीड़िता से मोबाइल पर बात करने का आग्रह किया लेकिन पीड़िता ने बात नहीं की। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के घर के लैंडलाइन नंबर पर फोन करना शुरू कर दिया।
अगस्त 2024 में सूर्य प्रकाश ने पीड़िता को मिलने की बात कही, पर उसने मना कर दिया। रात में वह पीड़िता के घर आकर उसे छत पर ले गया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। घटना के बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।
बाद में आरोपी लगातार फोन कर मिलने का दबाव बनाता रहा। परेशान होकर पीड़िता ने यह बात अपने माता-पिता को बताई और फिर उनके साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।