उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के सात विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जेईई मेन परीक्षा में 95 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि अध्ययन के प्रति समर्पित झूलन मुखर्जी (99.55), झेलम मुखर्जी (99.44), अथर्व व्यास (98.77), अमृता सोनी (98.5), कुंज हरयानी (98.22), सुजल पोरवाल (96.78), चंदन सिंह (96.03) ने अपने अथक परिश्रम व लगन से यह सफलता अर्जित की है। उन्होंने बताया कि ये सभी छात्र प्रारंभ से ही होनहार और परिश्रमी हैं। इन्होंने अब तक की सभी परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा के बल पर सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किए हैं। ये सभी छात्र मई माह में होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा में भाग लेंगे। छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया व उप प्राचार्य राजेश धाभाई ने छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी और जेईई की मई की परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं।