उदयपुर। सुरों की मण्डली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की शहर की सांस्कृतिक संस्था ‘सुरों की मंडली’ की ओर से समय-समय पर संगीतमय संध्याओं का आयोजन किया जाता है, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी सम्मानित हस्तियों को आमंत्रित किया जाता है।
इसी श्रृंखला में इस बार ‘एक शाम पार्षदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित कि जा रही है, जो पूरी तरह उदयपुर के निवर्तमान पार्षदों को समर्पित होगी ।
यह आयोजन 26 अप्रैल 2025 को शाम 4 बजे से 7 बजे तक अशोका पैलेस हॉल, 100 फीट रोड, ज़ुडियो शोरूम के ऊपर, शोभागपुरा में संपन्न होगा।
कार्यक्रम की विशेष बात यह है कि इसमें पार्षदगण स्वयं कराओके के माध्यम से गीत, ग़ज़ल और अन्य प्रस्तुतियां देंगे।
कार्यक्रम संयोजक कैलाश केवलिया और दिलीप जैन (सवीना) ने बताया कि यह आयोजन पार्षदों की दिनचर्या से हट कर उन्हें एक सृजनात्मक और मनोरंजक मंच देने का प्रयास है।
निवर्तमान पार्षद मुकेश शर्मा ने कहा कि संगीत तनाव को कम करने का सशक्त माध्यम है। पार्षदों के लिए ऐसा आयोजन पहली बार हो रहा है, जो निश्चित रूप से यादगार रहेगा।
सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा कि हम हमेशा कोशिश करते हैं कि संगीत के माध्यम से समाज के अलग-अलग वर्गों को जोड़ें। ‘एक शाम पार्षदों के नाम’ हमारे जनप्रतिनिधियों के प्रति सम्मान और स्नेह प्रकट करने का प्रयास है।
आयोजकों ने कार्यक्रम में शहर के सभी निवर्तमान पार्षदों को आमंत्रित किया है। संस्था की ओर से सभी से आग्रह किया गया है कि वे इस संगीतमय संध्या का हिस्सा बनें और अपने सुरों से इसे और भी खूबसूरत बनाएं।
इस कार्यक्रम में शहर विधायक ताराचंद जी जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह जी मीणा, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह जी राठौड़, पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली एवं कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़, आदि की गरिमामय उपस्थित रहेगी।