उदयपुर विज्ञान समिति, अशोक नगर उदयपुर परिसर मे 121वां बिजय कुमार सुराणा मेडिकल केम्प रविवार 20अप्रैल को प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक आयोजित होगा।
शिविर संयोजक ऐ के जैन ने बताया कि इसमें एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, एक्यूप्रेशर फिजियोथेरेपी, योग व मैडिटेशन के विशेषज्ञओं द्वारा रोगोपचार किया जायेगा | मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा के बताया कि शिविर मे ब्लड शुगर, यूरिया, थायराइड, ई सी ज़ी, बी पी, पल्स आदि जाँच भी निशुल्क की जायेगी | सचिव डॉ आर के गर्ग ने शहर वासियों को अधिक से अधिक सांख्या में लाभ लेने का आग्रह करते हुए निवेदन किया कि वे अपनी पूर्व की मेडिकल रिपोर्ट्स अवश्य साथ लावें|