माँ की ममता को समर्पित, एक सुंदर शुरुआत

( 1145 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Apr, 25 11:04

मदर्स डे पोस्टर का भव्य विमोचन समारोह गीतांजली में हुआ संपन्न

माँ की ममता को समर्पित, एक सुंदर शुरुआत

 

उदयपुर, – गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में आगामी 10 मई 2025 को आयोजित होने वाले मदर्स डे समारोह के उपलक्ष्य में आज एक भव्य पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन शनिवार को प्रातः 11:30 बजे, एडमिन ब्लॉक के प्रथम तल स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुआ। इस विशेष अवसर पर कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

अतिथि के रूप में श्री हिमांशु सिंह राजावत (सर्कल इंस्पेक्टर, वर्तमान में CID-CB क्राइम ब्रांच, उदयपुर), श्री कुलदीप सिंह राव (पूर्व भारतीय टीम कप्तान, तीन बार के स्वर्ण पदक विजेता एवं जिला आइकन), तथा श्री दीपक शर्मा (राष्ट्रीय पिस्टल शूटर एवं राष्ट्रीय बाइक रेसिंग चैंपियन) उपस्थित रहे। इनके साथ ही प्रेक्षा एंटरटेनमेंट्स की निदेशक श्रीमती दीपमाला मेवाड़ा, गीतांजली हॉस्पिटल से स्त्री व प्रसूती रोग विभाग की प्रोफेसर एंड हेड डॉ अंजना वर्मा व उनकी टीम व आई.वी.ऍफ़ से डॉ पूजा गाँधी उत्साहपूर्वक भाग लिया व अपने विचार साझा किये।

कार्यक्रम का संचालन श्री कल्पेश चंद रजबार (हेड मार्केटिंग) एवं सुश्री हरलीन गंभीर (हेड पीआर) द्वारा किया गया। यह आयोजन न केवल मदर्स डे की भव्य शुरुआत थी, बल्कि मातृत्व के सम्मान में समर्पित एक प्रेरणास्पद पहल भी रही। आयोजन का उद्देश्य महिलाओं के योगदान को सम्मान देना और समाज में उनके महत्व को उजागर करना है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.