आयरनमैन कर्नल जंगवीर लांबा द्वारा पेन्घु, आयरनमैन ताइवान M50-54 का सफलतापूर्ण संपन्न

( 1351 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Apr, 25 10:04

आयरनमैन कर्नल जंगवीर लांबा द्वारा पेन्घु, आयरनमैन ताइवान M50-54  का सफलतापूर्ण संपन्न

Jaipur, जयपुर निवासी भारतीय सेना के चौथी पीढ़ी के सेवारत अधिकारी आयरनमैन कर्नल जंगवीर लांबा ने 13 अप्रैल 2025 को ताइवान के पेन्घु में आयरनमैन 140.6 ट्रायथलॉन को सफलतापूर्ण पूरा किया।

53 वर्षीय कर्नल जंगवीर लांबा ने 50-54 आयु वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए 14 घंटे 53 मिनट 34 सेकंड में 3.8 किमी तैराकी, 180 किमी साइकिलिंग और 42.2 किमी मैराथन दौड़ जीती, जिससे यह साबित हुआ कि जब हौसला, साहस और इच्छाशक्ति के आगे उम्र कोई बाधा नहीं होती। ये प्रतियोगिताएँ एथलीटों की सहनशक्ति, अनुशासन और मानसिक तन्यकता का परीक्षण करती हैं।

कर्नल जंगवीर लांबा एक आयरनमैन ट्रायथलीट हैं । यह एक ऐसा खिताब है जो दुनिया की सबसे कठिन सहनशक्ति प्रतियोगिताओं में उनकी भागीदारी को मान्यता देता है। कर्नल लांबा एन्ड्योरेंस खेलो की यात्रा में कई ट्रायथलॉन शामिल हैं जिनमें नवंबर 2022 में आयरनमैन 70.3 गोवा, जून 2023 में केर्न्स, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित एशिया पैसिफिक चैंपियनशिप, आयरनमैन मलेशिया (लंगकावी), अक्टूबर 2023, जिसमें 3.8 किमी तैराकी, 180 किमी साइकिलिंग और 42.2 किमी मैराथन शामिल है, जिसे 16 घंटे और 41 मिनट में पूरा किया। कर्नल लम्बा अप्रैल 2024 में 38वीं लीजेंडरी मैराथन डेस सैबल्स, मोरक्को में भी भाग लिया और सफलतापूर्वक पूरा किया, जो मोरक्को के सहारा में 253.5 किमी की एक कठिन बहु-चरणीय दौड़ है, जिसे अक्सर पृथ्वी पर सबसे कठिन पैदल दौड़ के रूप में जाना जाता है।

जयपुर से चौथी पीढ़ी के सेना अधिकारी कर्नल जंगवीर लांबा एक अनुभवी आयरनमैन, मैराथन डेस सैबल्स उनकी यात्रा इस बात का प्रमाण है कि सफलताओ के लिए सीमाएं और बाधाएं केवल मन में ही होती हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.