नयापुरा विवेकानंद सर्किल पर पीने की पानी की समस्या को लेकर  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा पत्र

( 2780 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Apr, 25 00:04

के डी अब्बासी 

नयापुरा विवेकानंद सर्किल पर पीने की पानी की समस्या को लेकर  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा पत्र

कोटा भाजपा नेता एवं नयापुरा के व्यापारी महेश आहूजा ने नयापुरा विवेकानंद सर्किल पर पुण: वाटर कूलर लगाने की मांग माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर की है आहूजा ने बताया कि पूर्व सरकार द्वारा नया पुरा सौंदर्य करण के  टाइम यहां पर लगे सारे वाटर कूलर हटा दिए थे उन्हे पुण: स्थापित नहीं किया गया है जिसकी वजह से आम जनता हो रही है पीने के पानी को परेशान आहूजा ने बताया कि नयापुरा विवेकानंद सर्किल शहर का प्रथम सर्किल है तथा इसके पास में ही रोडवेज बस स्टैंड है और इसी चौराहे पर प्राइवेट बस स्टैंड है तथा पास में ही शहर का सबसे बड़ा अस्पताल महाराव भीम  सिंह अस्पताल है जहां पर जहां पर हजारों की तादाद में लोग अपना इलाज कराने गांव कौन ढाणी ढाणी से आते है तथा बस स्टैंड होने की वजह से हजारों यात्री यहां से प्रतिदिन सफर करते हैं और सैकड़ो की तादाद में व्यवसायिक  है शहर का प्रथम सर्किल होने की वजह से यहां पर हजारों की तादाद में लोगों का आवागमन रहता है तथा इस सर्कल के आसपास तीन सर्कल है विवेकानंद सर्किल अग्रसेन चौराहा नवल सर्कल ऐसी स्थिति में पीने का पानी नहीं होने की वजह से लोग आम जनता हो रही है परेशान आहूजा ने माननीय लोकसभा अध्यक्ष को अवगत कराते हुई कहा है कि कम से कम 6 वाटर कूलर की सर्किल पर लगाना अति आवश्यक है जिससे कि पीने की पानी की परेशानी को दूर किया जा सके और आम जनता को पीने के पानी व्यवस्था करवाई जाए आहूजा में मानवीय लोकसभा अध्यक्ष पत्र में लिखा है कि अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी करना अति आवश्यक है जिससे कि आम जनता को पीने का पानी मुहैया हो सके

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.