पुलिस सम्मान समारोह में पुलिस को दी श्रद्धांजलि

( 1636 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 25 10:04

पुलिस दिवस पर युग प्रत्यक्ष क्लासेज का आयोजन

पुलिस सम्मान समारोह में पुलिस को दी श्रद्धांजलि

(MOHSINA BANO)

उदयपुर। पुलिस दिवस के अवसर पर युग प्रत्यक्ष क्लासेज द्वारा आयोजित पुलिस सम्मान समारोह में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित कर उनके सेवा कार्यों को सराहा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में देवस्थान विभाग के आयुक्त श्री वासुदेव मालावत, भारतीय रेलवे यातायात सेवा अधिकारी श्री रविंद्र दान, पुलिस वृत्त निरीक्षक श्रीमती बिंदिया, मीरा कन्या महाविद्यालय की डॉ. अंजु बेनीवाल और मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के डॉ. मनीष श्रीमाली उपस्थित रहे।

संस्थान के निदेशक जयदेव उज्ज्वल ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों का पगड़ी, उपरना एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक जयदेव उज्ज्वल, नरेंद्र सोनावत, बैरीसाल दान, आशा पांडे ओझा, संतोष उज्ज्वल, किरन तँवर सहित अन्य को भी सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने पुलिस विभाग के अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और समाज में उनकी भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सुरक्षित एवं सशक्त समाज के निर्माण में पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्रीमती आशा पांडे ओझा ने दिया, संस्था का परिचय नरेंद्र ने प्रस्तुत किया। संचालन सुनीता निमिष ने किया और आभार संस्था निदेशक जयदेव उज्ज्वल ने व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.