डरावनी फिल्म हॉन्टेड 3डी 26 सितंबर को

( 1766 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 25 10:04

डरावनी फिल्म हॉन्टेड 3डी 26 सितंबर को
 

मुंबई । बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक विक्रम भट्ट की बहुप्रतीक्षित हॉरर फिल्म 'हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 2011 में आई सुपरहिट हॉरर फिल्म 'हॉन्टेड 3डी' का सीक्वल है, जिसमें मिमोह चक्रवर्ती और टिया बाजपेयी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

लगभग 14 साल बाद, विक्रम भट्ट एक बार फिर दर्शकों को डराने के लिए तैयार हैं। इस बार उन्होंने फिल्म निर्माता महेश भट्ट और आनंद पंडित के साथ मिलकर 'हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' को दर्शकों के लिए तैयार किया है। फिल्म में महाअक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट की सफलता के बाद महेश भट्ट और विक्रम भट्ट के साथ फिर से जुड़कर रोमांचित हूं। अब हम ला रहे हैं रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी 'हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'।”

यह फिल्म आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और महेश भट्ट द्वारा प्रस्तुत की जा रही है, जबकि निर्माण आनंद पंडित, राकेश जुनेजा और श्वेतांबरी भट्ट कर रहे हैं। सह-निर्माता के रूप में रूपा पंडित, दिलीप सोनी जायसवाल, राहुल वी. दुबे और संजय सिंह भी जुड़े हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.