आध्यात्मिकता से जुड़े व्यवसायिक सफलता के सूत्र

( 1988 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 25 08:04

आध्यात्मिकता से जुड़े व्यवसायिक सफलता के सूत्र

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

महाराष्ट्र, लोनावाला। व्यवसाय और आध्यात्मिकता को जोड़कर सफलता की नई दिशा देने वाले देवीदास ग्रुप ऑफ कंपनी के संस्थापक एवं निदेशक श्री देवीदास श्रवण नाइकरे द्वारा हाल ही में प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण लोनावाला की वादियों में चार दिवसीय कार्यशाला Ultimate Millionaire Blueprint का आयोजन किया गया।

इस आयोजन के दौरान एक विशेष अवॉर्ड समारोह भी रखा गया, जिसमें महाराष्ट्र के चुनिंदा उद्यमियों को उनके नवाचार, सामाजिक योगदान और साहसिक नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारतीय फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता मुश्ताक खान की उपस्थिति में प्रदान किए गए। मुश्ताक खान ने कहा, "यह पुरस्कार आपकी मेहनत और सोच का प्रतीक है, आप सभी को शुभकामनाएं।"

कार्यक्रम में श्री नाइकरे ने अपने ऑनलाइन मंच www.devidasnaikare.in से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा, “जब आपके अंदर विश्वास, सोच में स्पष्टता और कर्म में समर्पण होता है, तो कोई भी सीमा रोक नहीं सकती।”

देवीदास ग्रुप ऑफ कंपनी में सिटीधन कैपिटल, नैपर शॉप, वेदांत ट्रेनिंग एकेडमी, एस. एम. सर्विसेज, डी. के फाउंडेशन, देवीदास पब्लिकेशन्स, ऑल-इन-वन सर्विसेज, डिजिटल शॉप, इंस्टीट्यूट ऑफ़ बिजनेस मैनेजमेंट और देवीदास करियर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जैसे कई उपक्रम शामिल हैं, जो विभिन्न सेवाओं के माध्यम से जनता को लाभ पहुँचा रहे हैं।

श्री नाइकरे भारत के पहले आध्यात्मिक बिजनेस कोच और माइंड ट्रेनर हैं। उन्होंने अंग्रेज़ी और हिंदी में “साहस” विषय पर 12 प्रेरणादायक पुस्तकें लिखी हैं, जो युवाओं और उद्यमियों को आत्म-विकास की ओर प्रेरित कर रही हैं।

उन्हें यंग एंटरप्रेन्योर 2022, महाराष्ट्र बिजनेस आइकन अवार्ड 2023, इंस्पायरिंग लीडर अवार्ड 2023, और श्री महात्मा गांधी राष्ट्रीय सम्मान अवार्ड 2023 सहित 30 से अधिक राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

उनका मिशन 2028 तक भारत में 5,000 सक्षम उद्यमियों का निर्माण करना है। वह मानते हैं कि "सच्ची सफलता धन से अधिक, मानसिक शांति, अच्छे स्वास्थ्य और रिश्तों के संतुलन में है।"

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.