उदयपुर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाजार, उदयपुर में 21 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक 10 दिवसीय निःशुल्क "अमृत धारा" वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित होगा।
यह शिविर वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव देना है।
डॉ. औदीच्य ने बताया कि "अमृत धारा" एक आयुर्वेदिक द्रव औषधि है, जिसे टैबलेट के रूप में तैयार किया गया है। यह पेट दर्द, गैस, अपच, लू, सिरदर्द, मतली, दस्त, उल्टी जैसी समस्याओं में अत्यंत उपयोगी है।
यह औषधि उन लोगों के लिए भी लाभदायक है जो दोपहर के समय गर्मी में बाहर कार्य करते हैं, जैसे पुलिसकर्मी, गीक वर्कर और आम नागरिक। "अमृत धारा" छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए सुरक्षित है, बशर्ते इसका सेवन उचित मात्रा में किया जाए। औषधालय के निर्धारित समय में यह औषधि नि:शुल्क वितरित की जाएगी।