पुलिस स्थापना दिवस पर रक्तदान व सम्मान समारोह

( 2153 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 25 06:04

पुलिस स्थापना दिवस पर रक्तदान व सम्मान समारोह

के.डी. अब्बासी
कोटा में पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय समारोह के तहत मंगलवार को सिटी पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए जिले के 198 पुलिस जवानों को उत्तम सेवा पदक प्रदान किए गए, जिनमें शहर के 103 व ग्रामीण क्षेत्र के 95 जवान शामिल रहे।

कार्यक्रम में सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन, ग्रामीण एएसपी रामकल्याण मीणा सहित जिलेभर के पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित रहे। समारोह में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी भी शामिल हुए।

एसपी अमृता दुहन ने अपने संबोधन में पुलिसकर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा, शालीनता और निष्पक्षता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पुलिस को आम नागरिकों में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करना चाहिए।

समारोह के दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पुलिस लाइन में पौधारोपण भी किया। इसके साथ ही रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें एसपी अमृता दुहन और एएसपी रामकल्याण मीणा सहित कई पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। सुबह 10:30 बजे तक 125 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.