इंदौर में वर्ल्ड कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन

( 2449 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Apr, 25 09:04

थीम 'ट्रांसफॉर्म, इनोवेट, डिसरप्ट' रही मुख्य आकर्षण

इंदौर में वर्ल्ड कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन

इंदौर :  शेरेटन ग्रैंड पैलेस में ग्लोबल ट्रायंफ फाउंडेशन और द बिज़नेस एसेंट द्वारा भव्य 'वर्ल्ड कॉन्क्लेव 2025' का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम 'ट्रांसफॉर्म, इनोवेट, डिसरप्ट' रही, जिसने ग्लोबल विज़न और भारतीय नेतृत्व क्षमता का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।

कॉन्क्लेव की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसे डॉ. रागिनी मक्कर एवं उनकी टीम ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में देशभर से आए 200 से अधिक बिजनेस लीडर्स, महिला उद्यमी, शिक्षाविद् और संस्थागत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

विशिष्ट अतिथियों में डॉ. राजेश डंडोतिया, ले. कर्नल डॉ. अजय सिंह ठाकुर, श्रीमती अल्का सोनकर, श्री गौरव गोयल और डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी ने अपने प्रेरक विचार साझा किए।

कार्यक्रम में समाज और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। 'स्वच्छ इंदौर' के ब्रांड एंबेसडर डॉ. दीप्ति हाड़ा सहित कई प्रमुख नामों को मंच पर सम्मान प्राप्त हुआ।

व्यवसाय, शिक्षा, और नवाचार क्षेत्रों से जुड़ी 100+ संस्थाओं व व्यक्तित्वों को विशेष सम्मान प्रदान किए गए। इनमें महावीर गुप्ता, डॉ. रेवंथ, बॉन्ड्समोर वेंचर्स, रेरा मित्र पारेख कोलेबरेटिव, इंस्पायर मीडिया वर्ल्ड, पीआर 24x7, शेल्टर होम्स, जीतेन्द्र मंडल, माईकोकोनट्ज़, और अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं।

शिक्षा के क्षेत्र से भी कई स्कूलों और संस्थाओं को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया, जिनमें सेंट जेवियर्स ग्रुप, प्ले ट्रिनिटी मोंटेसरी, किड्स कैंप, गैलेक्सी स्कूल्स, इंदौर नर्सिंग कॉलेज आदि शामिल रहे।

इस मौके पर 'द बिज़नेस एसेंट' का नया संस्करण भी लॉन्च किया गया, जिसके कवर पेज पर डॉ. गौरी शंकर पांडा को स्थान दिया गया है। यह मैगज़ीन नवाचारों और उद्यमशीलता को मंच देने के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है।

'वर्ल्ड वुमन आइकॉन 2025' अवॉर्ड से देश की 40+ प्रेरणादायक महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें तसनीम मेसिवाला, डॉ. रूपाली सहदेव, डॉ. सोनिया रावत, कोमल वाडिकर, डॉ. मनप्रीत कौर राजपाल और अन्य कई नाम शामिल हैं।

पैनल चर्चाओं में 'फ्यूचर ऑफ लर्निंग' और 'उद्यमिता की चुनौतियाँ' जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने विचार साझा किए, जिनसे युवाओं और शिक्षाविदों को नई दिशा मिली।

इस आयोजन की सफलता के पीछे मोनिका जैन (इमेज प्लेनेट) और अमित जैन (ग्लोबल ट्रायंफ फाउंडेशन) की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीआर 24x7, ज़िपडायल, मीडिया टुडे, हेलो किड्स और अन्य संस्थाओं का सराहनीय योगदान रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.