बिजली आपूर्ति को लेकर ऊर्जा राज्यमंत्री की समीक्षा बैठक

( 1624 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 25 11:04

बिजली आपूर्ति को लेकर ऊर्जा राज्यमंत्री की समीक्षा बैठक

उदयपुर। प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री श्री हीरालाल नागर ने कहा कि गर्मी में बढ़ी हुई विद्युत मांग के कारण ट्रिपिंग की समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो और सिस्टम ओवरलोड न हो, इसके लिए समुचित प्रबंध किए जाएं।

मंत्री ने मंगलवार को उदयपुर, राजसमंद और सलूम्बर के अधिकारियों के साथ बैठक में विद्युत विभाग की योजनाओं, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई शिकायतों का समाधान करते हुए उन्होंने अधिकारियों की जवाबदेही तय की।

उन्होंने अधिकारियों को फील्ड विजिट करने, अवैध कनेक्शनों को हटाने, और फीडर लोस सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही, औद्योगिक क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश भी दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.