नेहरू गार्डन जल्द खुलेगा आमजन और पर्यटकों के लिए 

( 1041 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 25 10:04

नेहरू गार्डन जल्द खुलेगा आमजन और पर्यटकों के लिए 

उदयपुर, 14 अप्रैल।  
जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को फतहसागर झील के मध्य स्थित आइलैंड नेहरू गार्डन का दौरा कर निर्माणाधीन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गार्डन को शीघ्र ही पर्यटकों और आमजन के लिए खोलने की कार्यवाही की जाए।  

यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही यह आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।  

कलक्टर ने नेहरू गार्डन के जेटी पॉइंट, पार्क, फव्वारे, और फ्लोटिंग रेस्त्रां का निरीक्षण किया। उन्होंने झील में कचरा न फैलने पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी और कहा कि रखरखाव और संचालन व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए।  

कलेक्टर ने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नगर के सौंदर्यीकरण के लिए भी बजट का प्रावधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान यूडीए आयुक्त राहुल जैन, यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.