उदयपुर : सूरजपोल स्थित उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न, संविधान निर्माता और महान समाज सुधारक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है और हर नागरिक उन्हें प्रेरणा स्रोत मानता है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने दलितों, महिलाओं, गरीबों और वंचितों के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया।
चौधरी ने यह भी कहा कि आज संविधान पर निरंतर हमले हो रहे हैं और कई स्थानों पर महापुरुषों की मूर्तियां खंडित की जा रही हैं, लेकिन राज्य की "पर्ची सरकार" इन असामाजिक तत्वों को रोकने में विफल रही है।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. संजीव राजपुरोहित, महासचिव डॉ. महेश त्रिपाठी, लक्ष्मी नारायण मेघवाल, भूपेंद्र चौहान, मदन सिंह बाबरवाल, लक्ष्मी लाल सोनी, दिनेश औदिच्य, किशन सिंह चुंडावत व सचिव रतन लाल पूर्बिया उपस्थित रहे।