कोटा, अप्रैल। मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंघौली क्षेत्र में तीन जैन मुनियों पर हुए हमले के विरोध में कोटा की जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है। श्री सकल जैन समाज और ओसवाल समाज संस्था के बैनर तले भाजपा नेता पंकज मेहता के नेतृत्व में जैन समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
पंकज मेहता ने बताया कि 13 अप्रैल को जैन संत शैलेश मुनि, बलभद्र मुनि एवं मुनिंद्र मुनि जी महाराज कछाला गांव के हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए रुके थे। रात में 7-8 असामाजिक तत्वों ने शराब के नशे में सोते हुए मुनियों पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही सीघोली के जैन समाज के लोग मौके पर पहुंचे और दो हमलावरों को पकड़ लिया। पुलिस ने बाकी अपराधियों को भी हिरासत में ले लिया, लेकिन थाना अधिकारी का रवैया संतोषजनक नहीं रहा, जिसकी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की गई है। समाज ने थाना प्रभारी को हटाने की मांग भी की है।
मेहता ने कहा कि यह घटना न केवल अमानवीय और शर्मनाक है, बल्कि इससे पूरे देश के जैन समाज की भावना आहत हुई है। ज्ञापन देने वालों में जे.के. जेनी, रेखा हिंगड़, राकेश श्रीमाल गुणायचा, पंकज भंडारी सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।