डॉ. अंबेडकर जयंती पर समरसता कार्यक्रम आयोजित

( 1720 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Apr, 25 11:04

डॉ. अंबेडकर जयंती पर समरसता कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर : भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती को “सामाजिक न्याय दिवस” और “समानता दिवस” के रूप में मनाते हुए सोमवार को रक्षाबंधन क्षेत्र स्थित कांग्रेस मीडिया सेंटर में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई। इस दौरान उपस्थितजनों ने सामाजिक समरसता, एकता और छुआछूत के उन्मूलन की शपथ ली।

पंकज कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. अंबेडकर समानता, शिक्षा और अधिकारों के लिए संघर्ष की मिसाल हैं। उन्होंने समाज के वंचित और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए ऐतिहासिक योगदान दिया। उनका संदेश – “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” – आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है। शर्मा ने युवाओं से अपील की कि वे बाबा साहब के विचारों को अपनाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएं।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिनमें मनोहर दुप्पड़, नरेंद्र सर्राफ, राधेश्याम मंत्री, राजेश साहू, गजेंद्र अग्रवाल, संजय हैंगर, मनीष वैष्णव, मुकेश जाट और कालू लाल जैन प्रमुख थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.