जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106 वीं बरसी : शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

( 806 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Apr, 25 19:04

जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106 वीं बरसी : शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

उदयपुर |  रविवार को  जलियांवाला  बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी पर शहीद स्मारक टाउन हॉल पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने समिति के सदस्यों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की!
 कार्यक्रम में  शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मोन रखा गया तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई!
 शर्मा ने शहीदों को याद करते हुए कहा  कि आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि आजादी हमें कितने बलिदानों के बाद मिली है, और हमें इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है!
 आज की पीढ़ी को यह याद दिलाना अत्यंत आवश्यक है की स्वतंत्रता कितने बलिदानों की नींव पर खड़ी है! जलियांवाला बाग केवल एक स्थान नहीं बल्कि भारतीय आत्मबलिदान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है !
 इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने  पूरे जोश के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम और शहीदों के अमर रहने के नारे लगाए !
 कार्यक्रम में पारस नागोरी, सुभाष चित्तौड़ा, संजय मंदवानी, महेंद्र सरार्फ, अतुल सरार्फ, कृपाशंकर मिश्रा, नितेश सर्राफ, दिपेश कुमावत, चित्रु देवासी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे!
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.