उदयपुर। सेंट ग्रिगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर में आज नर्सरी इंडक्शन एवं एचकेजी ग्रेजुएशन समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद उपप्राचार्य अनिल गोस्वामी ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का अभिनंदन किया।
नर्सरी इंडक्शन सेरेमनी में नवप्रवेशित बच्चों का मंच पर औपचारिक स्वागत ट्री ऑफ ग्रोथ पर फ्लॉवर लगवा कर किया गया, जो विद्यालय परिवार में उनके पहले कदम का प्रतीक था।
इसके पश्चात एचकेजी के विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत ग्रेजुएशन सॉन्ग और एक्शन सॉन्ग ने दर्शकों का मन मोह लिया और वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया। इस मौके पर एचकेजी के कुवीन सुथार और रिद्धिक पंवार ने अपने एचकेजी के अनुभवों को सबके साथ साझा किया,जिसका सबने भरपूर तालियों के साथ अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि सिस्टर अमिता मोंटेरो, प्राचार्या सेंट मैरी स्कूल, तितरड़ी ने बच्चों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शुभा जोस ने नवप्रवेशी बच्चों को “ग्रेगोरियस परिवार” में स्नेहपूर्वक स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रेव. फादर वर्गीस थॉमस, सचिव सुभाष जॉर्ज एवं कोषाध्यक्ष एलेक्स चंगमन्निल, कमिटी मेंबर्स, स्टॉफ एवं विद्यार्थियों की कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम समन्वयक पंकज गेलड़ा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।