80 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाले  3000 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को मिलेगा पुरस्कार

( 2199 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Apr, 25 10:04

दुबई के  समाजसेवी नरपत राम सुथार करेंगे सम्मानित :संत चेतन राम*

80 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाले  3000 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को मिलेगा पुरस्कार

ब्रह्मलीन साध्वी रामजोत बाईसा की चतुर्थ बरसी के उपलक्ष पर हो रही श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन  जो दिनांक 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक रहेगा, साथ ही 13 अप्रैल को आसपास की सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के वे छात्र छात्राओं को जिन्होंने आठवीं, दसवीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 80%  या अधिक अंक प्राप्त किए हैं ऐसे  लगभग 3000 मेधावी छात्रों को श्रीमान नरपत राम S/o श्री अमरा राम जी कुलरिया जलोडा हेमावास जैसलमेर हाल निवास दुबई पिंकलाइन ग्रुप के द्वारा सम्मानित किया जाएगा । समाजसेवी नरपत राम सुथार समय समय पर समाज के लिए सेवा योगदान करते रहते है, नरपत राम सुथार अध्यात्म और धर्म से जुड़े रहते है वो संतो के माध्यम कथा के माध्यम से भी समाज में सेवा में लगे रहते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.