उदयपुर | जिला शतरंज संघ उदयपुर द्वारा आयोजित जिला अंडर-11 चयन शतरंज प्रतियोगिता का समापन आज सेंट्रल एकेडमी स्कूल, सेक्टर-3 में हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती उषा लोढ़ा समाजसेविका, विशिष्ट अतिथि श्री अभय सिंघवी उद्यमी एवं निदेशक एस एस पॉलिटेक्निक कॉलेज, श्रीमती रचना वी जे उप प्रधानाचार्य सेंट्रल एकेडमी एवं अध्यक्षता जिला शतरंज संघ अध्यक्ष सोनल गर्ग ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि शतरंज वह खेल है जो राजा से लेकर प्यादे तक को सम्मान देता है — यह हमें सिखाता है कि जीवन में हर किसी का योगदान महत्वपूर्ण होता है। आप सभी छोटे-छोटे प्यादे हैं, लेकिन एक दिन आप भी जीवन की बाज़ी के राजा बन सकते हैं - बस निरंतर अभ्यास, लगन और संयम बनाए रखिए।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रोहित लोढ़ा ने बताया कि बालक वर्ग में लव अग्रवाल और काले सुज्योत दोनों ने 4.5 अंक अर्जित किए, लेकिन टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर लव अग्रवाल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। रिधान जैन ने 4 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि प्रियांशु नायक भी 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। इन चारों खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
बालक वर्ग में विशेष अंडर-9 श्रेणी के पुरस्कार भी घोषित किए गए, जिसमें श्रेष्ठ-1 श्रेयन गुप्ता और श्रेष्ठ-2 वियांश भटनागर को सम्मानित किया गया।
वहीं, विशेष अंडर-7 श्रेणी में तेजस मिश्रा को श्रेष्ठ-1 और गतिक व्यास को श्रेष्ठ-2 घोषित किया गया।
अन्य शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में यधंत चित्तोड़ा (5वां), पुरंजय चौधरी (6वां), दिव्यांश माथुर (7वां), अगस्त्य लोढ़ा
(8वां), धैर्य पगारिया (9वां) और खुशल हर्मोर (10वां) शामिल हैं।
बालिका वर्ग में लोरिषा कोठारी ने 4.5 अंकों के साथ प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। वीरा संतोष कागे और विहाना कोठारी दोनों ने 4-4 अंक बनाए, लेकिन टाई-ब्रेक के आधार पर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खुश्मिता पालीवाल ने 3.5 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की विशेष अंडर-9 श्रेणी में मानन्या चौधरी को श्रेष्ठ-1 और प्रिशा कटारिया को श्रेष्ठ-2 घोषित किया गया। वहीं अंडर-7 श्रेणी में विहाना गोखरू और गौरवी कोठारी ने क्रमशः श्रेष्ठ-1 और श्रेष्ठ-2 का पुरस्कार जीता।
बालिका वर्ग में अन्य खिलाड़ियों में हृद्यान्शी दीक्षित (5वीं), खुशी पगारिया (6वीं), लुभानी जैन (7वीं), जेस्वी चौबीसा (8वीं), आकृति
मोटापोथुला (9वीं) और जियान्शी जैन (10वीं) रहीं।
उदयपुर जिला शतरंज संघ की अध्यक्षा सोनल गर्ग ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा, “इस प्रतियोगिता ने यह सिद्ध कर दिया है कि उदयपुर में शतरंज प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हम ऐसे आयोजनों के माध्यम से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच देते रहेंगे।” उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक वर्ग में प्रथम 2 चयनित खिलाड़ी उदयपुर में ही आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।