अखिल भारतीय अंतर विश्विद्यालय ड्राप रोबॉल प्रतियोगिता 2025 जो कि अल. अन. सी. टी. द्वारा आयोजित की गई जिसमें स्थानीय संगम विश्विद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रर्दशन करते हुए स्वर्ण ओर रजत पदक जीते। पुरुष वर्ग के डबल्स में भावेश पारीक , केशव सिंह और भानु प्रताप ने स्वर्ण ओर महिला वर्ग में नंदिनी कंवर ने रजत पदक जीता । संगम विश्विद्यालय विगत 3 बर्षो से स्वर्ण ओर रजत अपने नाम करते हुए अपना दबदबा कायम रखा। संस्था के वाईस चान्सलर प्रो.करुणेश सक्सेना, प्रो.वाईस चान्सलर प्रो. मानस रंजन एवम रजिस्ट्रार प्रोफ.राजीव मेहता ने इस जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी ।खेल अधिकारी संजय शर्मा, डॉ. जोरावर सिंह आदि ने खिलाड़ियों का स्वागत किया । लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने कहा कि ये सभी छात्र खेल के साथ पूर्व में भी एनसीसी के राष्ट्रीय शिविर में अपनी छाप छोड़ चुके है।