बच्चों की फीस जमा कर फिर जोड़ा शिक्षा से

( 1429 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Apr, 25 08:04

श्री एकलिंगनाथ सेवा संगठन ने दिखाई मिसाल

बच्चों की फीस जमा कर फिर जोड़ा शिक्षा से

उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन द्वारा एक बार फिर समाजसेवा की मिसाल पेश की गई। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बुधवार को सेक्टर 13 स्थित वरदान सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो जरूरतमंद बच्चों की करीब 15,000 रुपए की स्कूल फीस जमा करवाकर उन्हें फिर से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा।

इन बच्चों की पढ़ाई फीस न होने के कारण बाधित हो रही थी। जैसे ही संगठन को इस बारे में जानकारी मिली, श्री बागड़ी ने बच्चों के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें लेकर स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रबंधन से बात कर उन्होंने तुरंत दोनों बच्चों की फीस भर दी। जब बच्चों का फिर से स्कूल में प्रवेश सुनिश्चित हुआ, तो उनकी मां की आंखों में आंसू आ गए और चेहरे पर सच्ची मुस्कान बिखर गई। उन्होंने संगठन और श्री बागड़ी का बार-बार आभार जताया और कहा कि अब उनके बच्चों का भविष्य संवर सकेगा।

नेहरू हॉस्टल में आरओ और वाटर कूलर

संगठन की अगली पहल के तहत शुक्रवार, 11 अप्रैल को नेहरू हॉस्टल में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग में वाटर कूलर और आरओ प्लांट लगाया जाएगा। इस मौके पर एक समारोह का आयोजन भी होगा।

श्री बागड़ी ने बताया कि यहां बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं सिलाई का प्रशिक्षण लेने आती हैं। नारी वैभव मुहिम के अंतर्गत उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए संगठन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में यह आरओ प्लांट लगाया जा रहा है ताकि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मिशन को मजबूती मिल सके और सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.