वैश्विक समरस संस्थान भीलवाड़ा अधिवेशन में कोटा के 8 साहित्य सेवी सम्मानित होंगे

( 3100 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Apr, 25 07:04

वैश्विक समरस संस्थान भीलवाड़ा अधिवेशन में कोटा के 8 साहित्य सेवी सम्मानित होंगे


कोटा 10 अप्रैल/  वैश्विक समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत गांधीनगर, गुजरात के 12 अप्रैल को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन एवं दशाब्दी समारोह में कोटा के आठ साहित्यकारों को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।
     संस्थान संस्थापक एवं संचालक डॉ. मुकेश कुमार व्यास 'स्नेहिल' ने बताया कि कोटा के डॉ. शशि जैन, डॉ. वैदेही गौतम, डॉ. अपर्णा पाण्डेय, राजेंद्र कुमार जैन, विजय जोशी, महेश पंचोली एवं डॉ. प्रभात कुमार सिंघल को सम्मानित किया जाएगा।
       उन्होंने बताया कि अन्य सम्मानित होने वाले साहित्यकारों में सन्ध्या रानी चतरा झारखंड,  सुरेन्द्र शर्मा  'बशर' अहमदाबाद,  संतोष शर्मा जी अहमदाबाद ,डॉ.श्यामसिंह जी राजपुरोहित जयपुर , गोविन्द गुरु जी पटवारी धौलपुर, मीना शर्मा जी धौलपुर, सविता धर जी धनबाद झारखण्ड,दसरथ सिंह दबंग भीलवाड़ा , राकेश आनन्दकर अजमेर डॉ.विजयप्रताप सिंह अहमदाबाद , राजेश मित्तल भीलवाड़ा , गौरव भारद्वाज धौलपुर ,
 ओम उज्ज्वल भीलवाड़ा ,बाल कवि रुद्र प्रताप धौलपुर ,.डॉ.उमासिंह किसलय अहमदाबाद , आनंद जैन अकेला कटनी मध्यप्रदेश, अरुण ठाकर जिंदगी जयपुर , मनोहर लाल कुमावत भीलवाड़ा  डॉ. विभा प्रकाश जी लखनऊ , बृजसुन्दर सोनी भीलवाड़ा ,श्रीमती प्रेम सोनी भीलवाड़ा ,
श्याम सुन्दर तिवारी मधुप भीलवाड़ा ,
कवयित्री मधुसिंह महक भीलवाड़ा ,
श्रीमती शशि ओझा भीलवाड़ा ,श्रीमती कृष्णा माहेश्वरी भीलवाड़ा ,नरेंद्र कुमार वर्मा 'नरेन' भीलवाड़ा ,श्रीमती रजनी शर्मा मृदुल धौलपुर .प्रिया शुक्ला धौलपुर , नन्दिनी शर्मा केशरी धौलपुर ,  राजेन्द्र पुरोहित जोधपुर , गायत्री सरगम भीलवाड़ा एवं सुनील व्यास पुर, भीलवाड़ा  को सम्मानित किया जाएगा।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.