उदयपुर जिला शतरंज संघ एवं वर्धमान चेस अकैडमी के संयुक्त तत्वावधान में स्व. लायन भगवती लोढ़ा की स्मृति में जिला अंडर-11 बालक एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 10 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सेंट्रल एकेडमी, हिरण मगरी सेक्टर-3, उदयपुर में हो रहा हैं। इस प्रतियोगिता में 11 वर्ष तक की आयु के प्रतिभाशाली बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के बीच मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता
के आधार पर श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो राजस्थान राज्य अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। सचिव इंद्र कुमार प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 6 या 7 राउंड में संपन्न होगी। तथा प्रतियोगिता में अंडर 7 व अंडर 9 वर्ग के खिलाड़ियो के लिये अलग से पुरुस्कार रखे गये हैं।