(mohsina bano)
उदयपुर।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि जीवन से बढ़कर कुछ नहीं होता। राजस्थान में बढ़ती गर्मी और संभावित लू-तापघात को लेकर बुधवार को उन्होंने डीओआईटी सभागार में जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि हीटवेव से न केवल आमजन बल्कि पशु-पक्षियों को भी बचाने के लिए हर संभव इंतजाम किए जाएं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप प्रबंधन में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, सीईओ जिला परिषद रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य, पीएचईडी एसई ललित नागौरी, एमबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन सहित सभी विभागीय अधिकारी शामिल रहे। जिले के सभी उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी भी वीसी के माध्यम से जुड़े।
कलेक्टर ने दिए ये निर्देश:
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में छाया व पेयजल की उचित व्यवस्था हो। पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बिजली आपूर्ति निर्बाध हो और पेयजल की आपूर्ति निर्धारित समय पर हो।
संवेदनशील गांवों में टैंकरों से जल आपूर्ति की जाए।
नरेगा कार्यस्थलों पर छाया, पानी व प्राथमिक दवाएं उपलब्ध हों।
अस्पतालों में मेडिकल सोसायटी की बैठक कर संसाधन जुटाए जाएं।
पंखे, कूलर, बिजली व पेयजल की सुविधा अस्पतालों में हो।
डेडिकेटेड हीटवेव वार्ड बनाए जाएं।
उपखंड अधिकारी गौशालाओं व नंदी शालाओं का निरीक्षण कर आवश्यक प्रबंध करें।
सभी विद्यालयों में हवा-पानी व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था हो।
अत्यधिक गर्मी में बच्चों की आउटडोर गतिविधियां बंद रहें।
आमजन और बच्चों को हीटवेव के लक्षण व बचाव के उपायों की जानकारी दी जाए।