(mohsina bano)
कोटा। समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत, गांधीनगर (गुजरात) के संस्थापक व संचालक डॉ. मुकेश कुमार व्यास 'स्नेहिल' ने जानकारी दी कि संस्थान का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं दशाब्दी समारोह 12 अप्रैल को भीलवाड़ा के महर्षि गौतम भवन में आयोजित किया जाएगा।
डॉ. व्यास ने बताया कि समारोह को लेकर देशभर के सदस्यों में खासा उत्साह है और ऑनलाइन पंजीकरण तेजी से हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रांतीय, संभागीय, जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं समरस परिवार के साहित्यकार भाग लेंगे।
कोटा से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशि जैन, मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा इकाई प्रभारी राजेंद्र कुमार जैन, जितेंद्र निर्मोही, विजय जोशी, महेश पंचोली, डॉ. वैदेही गौतम, रेणु राधे सहित कई साहित्यकार भाग लेने जाएंगे।
समारोह का शुभारंभ प्रातः 9 बजे पंजीकरण के साथ होगा, इसके बाद 10 बजे दीप प्रज्वलन, सरस्वती पूजन और स्वागत कार्यक्रम होगा। प्रथम सत्र में 51 साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं संस्था के विस्तार, नई इकाइयों का गठन और पदाधिकारियों के मनोनयन पर भी चर्चा की जाएगी। द्वितीय सत्र में 3 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशि जैन और महामंत्री कवि आनंद जैन ‘अकेला’ ने बताया कि समारोह में 51 साहित्यकारों को स्व. श्रीमती पुष्पा देवी व्यास की स्मृति में "समरस प्रेम पुष्प 2025" सम्मान प्रदान किया जाएगा।
भीलवाड़ा जिला इकाई अध्यक्ष बृज सुंदर सोनी ने बताया कि इकाई के सभी सदस्य आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तत्परता से जुटे हैं।
इस समारोह में कोटा, जयपुर, अहमदाबाद, झारखंड, अजमेर, धौलपुर, लखनऊ, खंडवा सहित कई शहरों से साहित्यकार भाग लेंगे। सभी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।