राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय, कोटा द्वारा भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, राजस्थान जयपुर की नई पहल के अंतर्गत एक विशेष आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रंगाबाड़ी, कोटा की छात्राओं के लिए किया गया।
इस कार्यशाला का संचालन पुस्तकालय अध्यक्ष शशि जैन द्वारा किया गया, जिसमें कक्षा 7, 9 एवं 11 की छात्राओं को पुस्तकालय की सेवाओं, पंजीकरण प्रक्रिया, उपलब्ध साहित्य, ओपेक प्रणाली एवं ई-ग्रंथालय एप के माध्यम से पुस्तक चयन जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
शशि जैन ने छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी के साथ सार्वजनिक पुस्तकालय का अवश्य भ्रमण करें। उन्होंने बताया कि लगभग पौने लाख पुस्तकों का विशाल संग्रह आजीवन अध्ययन का अवसर प्रदान करता है। पुस्तकालय में आधुनिक तकनीक से सुसज्जित सेवाएं उपलब्ध हैं, जहां पाठक केवल मुद्रित पुस्तकों ही नहीं बल्कि ऑडियो बुक्स, ई-बुक्स और ई-जर्नल्स का भी लाभ उठा सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कार्मिकों से भी पुस्तकालय से जुड़ने का आग्रह किया गया। इस कार्यशाला के अंत में लगभग 100 से अधिक छात्राओं ने पुस्तकालय की सदस्यता लेने का संकल्प लिया।