रामनवमी पर हवन और चालीसा पाठ आयोजन

( 1614 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Apr, 25 11:04

रामनवमी पर हवन और चालीसा पाठ आयोजन

(mohsina bano)

उदयपुर: बेदला स्थित अपना घर आश्रम, उदयपुर में रामनवमी के पावन अवसर पर हवन एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। यह आयोजन समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल एवं आश्रम अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

हवन गोपाल कनेरिया के पुरोहित्व में संपन्न हुआ, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रभुजनों ने समाज, विश्व और आत्म कल्याण एवं उत्तम स्वास्थ्य हेतु आहुतियां अर्पित कीं। कनेरिया ने बताया कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है, नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे मानसिक और शारीरिक शांति मिलती है।

आश्रम में निवासित प्रभुजनों सहित सभी सेवाभावियों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। आरती के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।

हवन में भाग लेने वालों में राजेश गर्ग, श्रीमती अल्पना गर्ग, सुनील चौहान, श्रीमती सरिता चौहान, आर. के. गर्ग, चिन्मय गर्ग, अशोक कोठारी, ज्योति मल्होत्रा, सुल्तान सिंह, रोहित कुमार, सुखदेव, और उदय सिंह सहित कई श्रद्धालु शामिल रहे।

इस अवसर पर अभिषेक, शोभित तायल एवं श्रीमती विभा तायल ने अपने प्रियजन स्व. राकेश जी तायल की स्मृति में प्रभुजनों की सेवा हेतु एक मोटरसाइकिल अपना घर आश्रम को सप्रेम भेंट की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.