सृजन द स्पार्क द्वारा किरण सचदेव संगीत संध्या आयोजित

( 2028 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Apr, 25 16:04

 तू जहां-जहां चलेगा,मेरा साया साथ होगा....

 सृजन द स्पार्क द्वारा किरण सचदेव संगीत संध्या आयोजित

उदयपुर। सृजन द स्पार्क द्वारा आज डीपीएस स्कूल में बॉलीवुड गायिका एवं अन्तर्राष्ट्रीय परफोरमर किरण सचदेव का लाइव म्यूजिक कन्सर्ट आयोजित किया गया। जिसमें किरण द्वारा गाये सदाबहार एवं मेडली गीतों से संगीत शाम सुरमयी हो गयी। समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञानप्रकाश गुप्ता थे।
किरण अपने संगीत संध्या की शुरूआत ये समां-समां है ये प्यार का..... से की। उसके बाद,तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है...,मेरा साया फिल्म का टाईटल गीत तू जहंा-जहंा चलेगा मेरा साया साथ होगा..., अगर मुझसे मोहब्बत है...,अजी रूठ कर कहां जाईयेगा,जहंा जाईयेगा,हमें पाईयेगा....,मेडली गीत कजरा मोहब्बत वाला...,पंजाबी फॉक काला शा काला...,ए मेरी जोह़रे ज़बी... पर श्रोता झूम उठे। एक से बढ़कर एक गीतों पर श्रोताओं ने तालियों की दाद देकर गायिका की हौंसला आफजाई की।
इससे पूर्व हेमन्त भागनानी ने प्रारम्भ में ओ अनुसनी,मेरी अनसुनी,कहां उड़ चली...,गीत से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद कुछ अन्य गायकों ने अपनी सुरीली आवाज से कार्यक्रम में समां बंाध दिया।
प्रारम्भ में सृजन द स्पार्क के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईपीएस प्रसन्न खमसेरा,पूर्वाध्यक्ष राजेश खमसेरा,श्याम एस.सिंघवी,जी.आर.लोढ़ा,अब्बासअली बन्दुकवाला,ब्रजेन्द्र सेठ,ब्रजेश सोनी,सचिव राजेन्द्र भण्डारी, सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनेक सदस्यों का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में नये बने सदस्यों एडवोकेट राठौड़,बी.एल.लोढ़ा,अनिल व्यास,आर.क.ेजैन को उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.