मेवाड़ टूरिज़्म कप में पहली बार हुए दो फाइनल

( 1936 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Apr, 25 16:04

ताज ने उदय विलास को और मेवाड़ टूरिज़्म क्लब ने आरटीसी को हराकर खिताब पर किया कब्जा

मेवाड़ टूरिज़्म कप में पहली बार हुए दो फाइनल


उदयपुर। मेवाड़ टूरिज्म कप 2025 के दो फाइनल मुकाबलों में दी ताज होटल ने होटल उदय विलास को 89 रनों से हराकर और दूसरे फाइनल में मेवाड़ टूरिज़्म क्लब ने आरटीसी को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। पहली बार मेवाड़ टूरिज़्म कप के दो खिताब होटल्स और नॉन होटल्स के बीच हुए।
वुडनस्ट्रीट द्वारा प्रस्तुत मेवाड़ टूरिज़्म कप 2025 के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दी ताज होटल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 198 रन का स्कोर बनाया। द ताज होटल की ओर से कृष ने शानदार नाबाद अर्धशतक लगाते हुए 79 रन जितेंद्र ने 30 रन और विनय राणा ने 27 रनों का योगदान दिया। उदय विलास की ओर से गिरिराज कुम्हार ने दो विकेट हासिल किया। जवाब में होटल उदय विलास की टीम 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।होटल उदय विलास की ओर से नीतीश कुमार ने 40 रनों का योगदान दिया। दी ताज होटल की ओर से एलएस मालवीय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 2 रन देकर 4विकेट हासिल किया। दी ताज होटल के कृष को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे फाइनल में मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने आरटीसी को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 130 रन बनाए। मेवाड़ टूरिज्म क्लब की ओर से उदित धाभाई ने 38 रन और सिद्धराज सिंह ने 21 रन एवं यदुराज सिंह कृष्णावत ने 20 रनों का योगदान दिया। आरटीसी की ओर से ओम बड़लियास ने तीन विकेट और हर्षित धाभाई ने दो विकेट हासिल किया। जवाब में आरटीसी निर्धारित 20 ओवर में 129 रन ही बना सकी। आरटीसी की ओर से सूरजप्रीत सोनी ने 35 रन और ओम बड़लियास ने 31 रनों का योगदान दिया। मेवाड़ टूरिज्म क्लब की ओर से अंशुल बाबेल, सिद्धराज सिंह और प्रतीक परिहार में क्रमशः 2-2-2 विकेट हासिल किये। रोमांचक मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए मेवाड़ टूरिज्म क्लब के प्रतीक परिहार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मेवाड़ टूरिज्म कप 2025 (होटल) के तहत मयूर मेवाड़ा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़, अखिलेन्द्र सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़, ओपी जांगिड़ सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक और गिरिराज कुम्हार मैन ऑफ द सीरीज- गिरिराज कुम्हार चुने गए।
मेवाड़ टूरिज्म कप 2025 (नॉन होटल्स) में यदुराजसिंह कृष्णावत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ और मैन ऑफ द सीरीज़, नमन सरूपरिया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और उदित धाबाई सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक चुने गए।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में वुडेन स्ट्रीट से लोकेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह एवं वीरम देव सिंह, दिग्विजय सिंह काकरवा, बलराज, जितेंद्र सोडा आदि मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.