नई दिल्ली। विश्व प्रसिद्ध कथा व्यास भाईश्री रमेश भाई ओझा ने कहा कि भारतीय दर्शन में पति-पत्नी एक ही आत्मा है ,विदेशी संस्कृति के विपरीत यह पवित्र बन्धन एक दूसरे के पूरक है । भगवान राम ने सीता को ही अर्द्धांगिनी स्वीकार कर जीवन पर्यन्त इसे निभा कर मानव मात्र के समक्ष एक ऐसा आदर्श स्थापित किया जिसका उदाहरण बिरला ही मिलता है।
दिल्ली के पंजाबी बाग जन्माष्टमी स्टेडियम में आयोजित एकल श्री राम कथा के आठवें दिन श्रद्धालुओं को कथा का अमृतपान कराते हुए कथा व्यास भाईश्री रमेश भाई ओझा ने जनक दरबार में भगवान राम द्वारा अपने गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से शिव धनुष भंग करने तथा सीता स्वयंवर के प्रसंग का बहुत ही सुन्दर ढंग से व्याख्यान किया। उन्होंने जनक दरबार में आए महा वीरों द्वारा शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाना तो दूर उसे हिला तक नहीं पाये तथा राजा जनक द्वारा यह कहने पर कि क्या यह धरती शूरवीरों से शून्य हो गई है तथा इस पर लक्ष्मण जी द्वारा क्रोध प्रकट कर की गई प्रतिक्रिया के साथ भगवान राम द्वारा शिव धनुष भंग करने पर हुई घोर गर्जना के रोमांचक प्रसंगों तथा सभी ओर हुए जयघोष का सजीव प्रस्तुतीकरण किया।उन्होंने शिव धनुष के भंग के साथ दशानंद रावण सहित अन्य सभी दंभी राजाओं के अभिमान भंग होने का भी प्रभावी वर्णन किया।साथ ही कथा व्यास ने सीता जी द्वारा भगवान राम को जयमाला पहनाने के प्रसंग का भी बहुत ही मार्मिक वर्णन किया।
दिल्ली के पंजाबी बाग जन्माष्टमी स्टेडियम में आयोजित एकल श्री राम कथा के सातवें दिन श्रद्धालुओं को कथा का अमृतपान कराते हुए उन्होंने सुन्दर ढंग से सीता स्वयंवर के आख्यान वर्णित किए। उन्होंने बहुत ही हृदय स्पर्शी ढंग से राम विवाह के प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि राम सीता की आदर्श जोड़ी ने पूरे सृष्टि में एक आदर्श प्रस्तुत किया। कथा व्यास ओझा ने अपने मुखारविन्द से श्री राम विवाहोत्सव कथा प्रसंग से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया ।उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में भगवान राम जैसे मर्यादा पुरुषोत्तम के चरित्र को जीवन में उतारने से बड़ा सद्कार्य और पुण्य और कोई नहीं हो सकता ।
ओझा जी ने कहा कि एकल विधायक की पवित्र यात्रा को श्री राम कथा में अनेक लोग मिल कर आगे बढ़ाने का जो प्रयास कर रहें है वह अनुकरणीय है।
*विशिष्ठ जनों ने सुनी रामकथा*
शनिवार को दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता और सांसद योगेन्द्र चंदोलिया एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी डॉ संजय मयूख ने श्री राम कथा सुनी । कई विशिष्ठ जन भी पधारे और श्रद्धालुओं को शुभाशीर्वाद दिया।कई अतिथियों ने भी राम कथा सुनी और कथा व्यास भाईश्री रमेश भाई ओझा का आर्शीर्वाद लिया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2082 चैत्र नवरात्रि पर नई दिल्ली के पंजाबी बाग स्टेडियम रिंग रोड नई दिल्ली में गुजरात के सुप्रसिद्ध कथा व्यास भाईजी रमेश भाई ओझा के सानिध्य में आयोजित इस भव्य एकल रामकथा और विशाल सहस्त्र चण्डी महायाग में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु और श्रोता पहुँच रहें हैं । एकल श्री राम कथा का आयोजन एकल अभियान के अंतर्गत संचालित भारत लोक शिक्षा परिषद् द्वारा शिक्षित, स्वस्थ एवं स्वावलंबी राष्ट्र निर्माण के गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जा रहें ‘रजत जयंती वर्ष’ के अन्तर्गत किया जा रहा है ।
शनिवार को भी एकल अभियान पर एक वृत्त चित्र प्रदर्शन के साथ ही एकल सुरताल कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । साथ ही एकल अभियान की पंचमुखी शिक्षा और समाज सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यों पर एक प्रभावी पावर प्रस्तुति भी की गई और बताया गया देश में एक लाख एकल स्कूलों के माध्यम से करोड़ों बच्चों को शिक्षित एवं पंचमुखी शिक्षा संस्कार दी जा रही है ।
इस अवसर पर एकल अभियान भारत लोक शिक्षा परिषद ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन लक्ष्मी नारायण गोयल, मुख्य संयोजक सुभाष अग्रवाल, ट्रस्टी ओम प्रकाश सिंघल, विनीत कुमार गुप्ता, नरेश कुमार, सुरेश कुमार जिंदल, सुरेन्द्र पाल गुप्ता, विवेक नागपाल मुख्य यजमान अनिल गुप्ता , मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन नीरज रायजादा, राष्ट्रीय प्रधान अखिल गुप्ता, राष्ट्रीय उपप्रधान संजीव टेकड़ीवाल, राष्ट्रीय महामंत्री राजीव अग्रवाल, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुनील गुप्ता सहित कई गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे |
कथा के दौरान प्रतिदिन 108 गांव के ब्राह्मणों द्वारा सहस्र चंडी महायाग में पूजा पाठ हवन आदि वैदिक कार्यक्रमों जा आयोजन किया जा रहा है | इस आयोजन में देश भर से कई पूज्य संत, प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञ एवं सामजिक क्षेत्र के सम्मानित महानुभावों का आगमन भी हों रहा है । इस अवसर पर अयोध्या के भव्य एकल श्रीराम मंदिर की आलोकित आकर्षण झाँकी के प्रदर्शन के साथ ही लाइव कंप्यूटर लैब और एकल अभियान के सभी आयामों की प्रदर्शनियाँ का आयोजन भी किया जा रहा है । राम कथा का हर एकल स्कूल में लाइव प्रसारण भी हो रहा है।