जिला प्रशासन ने खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा

( 1272 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Apr, 25 06:04

जिला प्रशासन ने खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा

उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेशभर में अवैध खनन, निर्माण और भंडारण के विरुद्ध जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन और खान विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है। 2 अप्रैल को हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद से उदयपुर में भी इस अभियान ने तेज़ रफ्तार पकड़ी है।

जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कड़ी कार्रवाई की गई। खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने बताया कि गोगुन्दा क्षेत्र में 60 मीट्रिक टन बजरी जब्त की गई। झाड़ोल में 2 ट्रैक्टर बजरी और 2 ट्रैक्टर ट्रॉली मेटसेनरी स्टोन अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़ी गईं।

गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में मेटसेनरी स्टोन के 3 ट्रैक्टर ट्रॉली और बजरी का 1 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किया गया। बड़गांव क्षेत्र में 4 मीट्रिक टन बजरी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली और 20 मीट्रिक टन गिट्टी से भरा डंपर जब्त किया गया। ऋषभदेव क्षेत्र के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में 8 मीट्रिक टन मेटसेनरी स्टोन जब्त किया गया। मावली के फतेहनगर में अर्थवर्क कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर 0.25 लाख रुपये की शास्ति वसूली गई।

अब तक की कार्रवाई

शुक्रवार को 15 नए प्रकरण दर्ज करते हुए 25 हजार रुपये की शास्ति वसूली गई है। मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत परिवहन विभाग ने 10 वाहनों के चालान किए। अब तक कुल 32 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं और 3.06 लाख रुपये की शास्ति वसूली जा चुकी है। प्रशासन की सख्त निगरानी और निरंतर अभियान जारी रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.