मोहन्ती ने किया खेलगांव का दौरा, लिया जायजा

( 1056 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Apr, 25 18:04

शबनम बानों

मोहन्ती ने किया खेलगांव का दौरा, लिया जायजा

उदयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के पूर्व चैयरमेन जे.सी  मोहन्ती ने क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, उदयपुर एवं महाराणा प्रताप ख्ेालगांव का दौरा किया।
जिला खेल अधिकारी डॉ महेष पालीवाल ने बताया कि श्री मोहन्ती ने खेलों के विकास एवं महाराणा प्रताप खेलगांव के मल्टीपरपज इण्डोर स्टेडियम की जानकारी ली। पूर्व खेल अधिकारी विक्रमसिंह चन्देला ने उदयपुर में हो रहे खेलों के विकास कार्यों एवं महाराणा भुपाल स्टेडियम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रशिक्षक शकील हुसैन, सुनिता भण्डारी, सोहेल मेहता, गिरधारी सिंह, लाडूराम, भृगुराज सिंह आचरज एवं अदिती रंकावत, कनिष्का चौहान हॉकी, नेहा कोदली, नन्दनी गुर्जर, भावना राठौड, धापु लौहार, प्रवीण सिंह, अरविन्द कुमार, हेमन्त अटवाल, रेश्मीप्रिया विश्नोई, राधेश्याम सुथार, खेमराज गमेती, रीना पुरोहित, जितेन्द सिंह भाटी, गगन व्यास, मनोज सनाढ्य, नाजया बानू, आंकाक्षा कानावत, निश्चय सिंह, तनिष्क पटवा, शाहरूख खान एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र एवं महाराणा प्रताप खेलगांव के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.