काव्य संग्रह "नीले धुले आयाम" पर केन्द्रित सृजन संवाद संगोष्ठी

( 3197 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Apr, 25 16:04

डॉ आनन्द कश्यप, जयपुर के ताजा छपे काव्य संग्रह "नीले धुले आयाम" पर केन्द्रित सृजन संवाद संगोष्ठी का आयोजन कोटा पब्लिक लाईब्रेरी मे 5 को

 काव्य संग्रह "नीले धुले आयाम" पर केन्द्रित सृजन संवाद संगोष्ठी

डॉ आनन्द कश्यप, जयपुर के ताजा छपे काव्य संग्रह "नीले धुले आयाम" पर केन्द्रित सृजन संवाद संगोष्ठी का आयोजन कोटा पब्लिक लाईब्रेरी मे 5 को राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय, कोटा एवं सर्जना साहित्यिक संस्था के.संयुक्त तत्वाधान मे 5 अप्रेल 2025 शनिवार को साँय 4 बजे से  कसयुक्त तत्वावधान राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय, कोटा  के डा एस आर रंगानाथन सभागार मे एकल सृजन संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा ।

इस संगोष्ठी के सहसंयोजक एवं संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देश के वरिष्ठ गीतकार –कवि राजस्थान विश्वविधालय से सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ आनन्द कश्यप, जयपुर के ताजा छपे काव्य संग्रह "नीले धुले आयाम" पर केन्द्रित इस संगोष्ठी में डा आनन्द कश्यप स्वयं काव्यपाठ भी करेंगे |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.