वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन का नेत्र जांच शिविर

( 1941 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 25 07:04

वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन का नेत्र जांच शिविर

फिल्म उद्योग से जुड़े फिल्मकारों, कलाकारों और कामगारों के लिए वेस्टर्न इंडिया फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन एवं लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम द्वारा अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित माहेश्वरी भवन में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध डॉ. प्रेम अग्रवाल, डॉ. प्रतीक अग्रवाल और डॉ. पूजा अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ लोगों की आंखों की जांच की और जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा वितरित किया। साथ ही, मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों का निःशुल्क ऑपरेशन भी किया गया। इस शिविर में कुल 600 लाभार्थियों को चश्मा और दवाइयां दी गईं।

कार्यक्रम में वेस्टर्न इंडिया फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन पवन खेतान, महासचिव दिलीप दलवी, कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र मेहरा, लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम के सचिव आनंद अग्रवाल और कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.