विधायक परमार ने पाटिया पुलिस थाना भवन का निरीक्षण

( 1602 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 25 07:04

विधायक परमार ने पाटिया पुलिस थाना भवन का निरीक्षण

(mohsina bano)

नयागांव : विधायक डॉ. दयाराम परमार ने आज उपखण्ड नयागांव, उप तहसील कनबई में स्थित पुलिस थाना पाटिया के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर जाकर भूमि समतलीकरण कार्य का अवलोकन किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार के मुनिमों अनिल और जितेन्द्र को निर्देश दिए कि भूमि समतलीकरण के बाद शीघ्र भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करें। साथ ही, भवन निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री की गुणवत्ता पर ध्यान देने और निर्धारित समय में कार्य पूरा करने के लिए कहा।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत पाटिया के सरपंच रमेश पारगी, पूर्व सरपंच एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के उपाध्यक्ष बंशीलाल बरण्डा, पाटिया कांग्रेस मंडल अध्यक्ष केशव लाल खराड़ी, थाना के सिपाही तथा ग्रामीण उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.