गर्ग ब्राह्मण समाज ने मनाया नववर्ष और होली स्नेह मिलन

( 2095 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 25 06:04

गर्ग ब्राह्मण समाज ने मनाया नववर्ष और होली स्नेह मिलन

(mohsina bano)

भीलवाड़ा: अखिल भारतीय गर्ग ब्राह्मण सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा हरणी महादेव मंदिर के पास स्थित सोनी धर्मशाला में होली स्नेह मिलन और हिन्दू नववर्ष का धूमधाम से आयोजन किया गया। विभिन्न राज्यों से आए स्वजातीय बंधुओं ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुर के सुरेश गर्ग ने की, जबकि मुख्य अतिथि नीमच के जितेंद्र गर्ग और विशेष अतिथि भूपेश गर्ग (झांतला, मध्यप्रदेश) सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने समाज को तन-मन-धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया।

समाज के एकजुट होने और एक-दूसरे के सहयोग की भावना बनाए रखने की बात संयोजक गिरिराज गर्ग ने कही। अध्यक्ष सुभाष चंद्र गर्ग ने समाज को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और सामूहिक विवाह के माध्यम से स्वजातीय बंधुओं को एकजुट करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में एडवोकेट श्याम सुंदर गर्ग ने समाज के लिए हर समय न्यायिक कार्य में निशुल्क सहयोग का आश्वासन दिया। समाज के अनेक सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और अपनी बात रखी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.