सात दिवसीय साधुमार्गी "उड़ान-2.0" शिविर का समापन

( 1580 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 25 04:04

सात दिवसीय साधुमार्गी "उड़ान-2.0" शिविर का समापन

(mohsina bano)

उदयपुर। साधुमार्गी जैन संघ उदयपुर द्वारा आयोजित सात दिवसीय बाल संस्कार शिविर "उड़ान 2.0" सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में 260 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। जैनाचार्य आचार्यश्री रामेश की सुशीष्या महासती अक्षिता श्री जी मसा आदि ठाणा के सान्निध्य में बच्चों ने धर्म और संस्कारों को सरल माध्यम से आत्मसात किया।

शिविर में प्रतिदिन ज्ञान, ध्यान, संस्कार, मोटिवेशन, योग, स्वास्थ्य, कला, शिल्प आदि के रोचक सत्र आयोजित हुए। महासती श्री अक्षिता श्री जी मसा ने कर्म सिद्धांत, सद्गुण विकास, आलोचना, संयम, सेवा जैसे विषयों पर प्रेरणादायक सत्र लिए। महासती श्री सोम्यसुगंधा श्री जी मसा ने क्षमा, इंद्रिय संयम, दान, करुणा आदि विषयों पर बच्चों को मार्गदर्शन दिया। महासती श्री निर्वेद श्री जी मसा द्वारा जैन इतिहास पर विस्तृत कक्षाएं ली गईं।

प्रतिदिन भक्ति एवं योग सत्र से दिन की शुरुआत हुई। आठों दिवस मोटिवेशनल स्पीकर्स ने वेज-नॉनवेज, सोशल डिटॉक्स, पेरेंट्स-इंटरैक्शन, स्ट्रेस-फ्री लाइफ जैसे विषयों पर कार्यशालाएं आयोजित कीं।

शिविर के सातवें दिन व्यसन मुक्ति रैली निकाली गई, जिसमें 250 से अधिक बच्चों ने प्रेरणादायक नारों के साथ बुरी आदतों से दूर रहने का संदेश दिया। शिविर में बच्चों को घर से लाने व वापस घर पहुंचाने की उत्तम व्यवस्था की गई। साथ ही, प्रतिदिन पुरस्कार वितरण और रुचिकर अल्पाहार की व्यवस्था भी रही।

शिविर के अंतिम दिन बच्चों की परीक्षा और फीडबैक लिया गया। 10 से अधिक धार्मिक शिक्षिकाओं और संघ के सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दीं। समापन समारोह में साधुमार्गी जैन संघ, महिला समिति, समता युवा संघ, समता बहु मंडल के पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित रहे।

अब आगामी "अभिमोक्षम" शिविर के लिए बच्चों का पंजीकरण किया गया, जो बिकानेर में 15 दिवसीय आवासीय संस्कार निर्माण शिविर के रूप में आयोजित होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष चित्तौड़ में हुए अभिमोक्षम शिविर को वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.