राजस्थान को निवेश के लिए देश का सबसे पसंदीदा राज्य बनाने के लिए भजन लाल सरकार ने कमर कसी।

( 1527 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 25 02:04

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

राजस्थान को निवेश के लिए देश का सबसे पसंदीदा राज्य बनाने के लिए भजन लाल सरकार ने कमर कसी।

राजस्थान के 76 वें स्थापना दिवस  के सात दिवसीय कार्यक्रमों के अन्तिम दिन  जयपुर  में आयोजित राज्य स्तरीय निवेश उत्सव  को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर से घोषणा की कि हमने पहली बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर धूमधाम से राजस्थान दिवस मनाया है। आगामी वर्षों में भी राजस्थान दिवस हिन्दू कलेंडर अनुसार चैत्र प्रतिपदा पर  ही मनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह घोषणा भी कि राजस्थान निवेश के लिए देश का सबसे पसंदीदा राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री के विजन 2047 के विकसीत भारत के अनुरूप विकसित राजस्थान का संकल्प लेकर चल रहे हैं।
महिला किसान युवा और गरीब के कल्याण के विजन को लेकर हम आगे चल रहे हैं। आय के क्षेत्र में भी राजस्थान अपनी अलग पहचान बनाएगा। पहले निवेशक और सरकार के बीच कुछ दीवार हुआ करती थी। हम उस दीवार को तोड़ना चाहते हैं. नीति वही बनाता जो नीति के हिसाब से काम करना चाहता है. ताकि सही दिशा में और सही समय पर काम किया जा सके।
हम ऐसे निवेशक की भी मॉनिटरिंग करेंगे जो ऐसे ही आ गए हैं और अब काम नहीं करना चाहते. हर महीने 11 तारीख को निवेश को लेकर मीटिंग होगी. क्या परेशानी आ रही है, क्या कारण है वह भी देखा जाएगा. प्रधानमंत्री का विजन 2047 एक लक्ष्य नहीं संकल्प है.इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने निवेशकों से आह्वान करते हुए कहा कि आप खुलकर बताए कि परेशानी कहां हो रही है।

मुख्यमंत्री ने निवेशकों से अपील की कि राजस्थान में सीधे-सीधे आइए, नीति के हिसाब से काम करिए. आप के हिसाब से काम करिए. आप के लिए भी ठीक रहेगा, हमारे लिए भी सही है।जिस निवेशक ने 30 अप्रैल तक MoU किया उनके लिए पोर्टल 15 मई तक खोलकर, उन्हें भू आवंटित किया जाएगा. इन्वेस्टमेंट समिट 2026 का आयोजन सबसे भव्य रहेगा. राजस्थान फाउंडेशन के नए 14 चैप्टर खोलने की घोषणा की है. हम कृषि में भी सबसे अग्रणी हैं. हमने डेढ़ लाख से अधिक युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा है.

इस अवसर पर उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह डबल इंजन सरकार की ताकत है. कि दोनों इंजन एक ही दिशा में खींच रहे हैं. मुख्यमंत्री ने शपथ लेने की रात को ही तय कर दिया था कि राजस्थान में राइजिंग राजस्थान पहले ही साल में आयोजित किया जाएगा।
देश में आर्थिक रूप से मजबूत करने का युद्ध चल रहा है. पहली आवश्यकता जमीन का आती है. इसके लिए कलेक्टर इसकी तैयार में लगे हैं कि जमीन किस तरीके से मिल पाएगी. राजस्थान की दशा और दिशा बदलने का अद्भुत समय है. मजबूत सरकार कानून और समस्याओं से नहीं डरती. वह उनका समाधान निकालती है. 
देश में आर्थिक रूप से मजबूत करने का युद्ध चल रहा है. पहली आवश्यकता जमीन का आती है. इसके लिए कलेक्टर इसकी तैयार में लगे हैं कि जमीन किस तरीके से मिल पाएगी. राजस्थान की दशा और दिशा बदलने का अद्भुत समय है. मजबूत सरकार कानून और समस्याओं से नहीं डरती. वह उनका समाधान निकालती है।
वहीं मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि किसी और राज्य में इस तरह का टीमवर्क और फ्रेमवर्क नहीं मिलेगा. जैसा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में देखने को मिल रहा है। यह बड़ी उपलब्धि है कि 3 माह के भीतर 3 लाख करोड़ से अधिक की राशि के काम धरातल पर शुरू हुए।यह सब मुख्यमंत्री के निर्देशन में संपन्न हो सका है।राज्य सरकार पूरी तरह से पारदर्शिता दिखा रही है। सरकार इन एम ओ यू का इंप्लीमेंटेशन कर रही है. रीको 18 नए एरिया डेवलप कर रहा है।राजस्थान ने पिछले 8 महीने में 17 नई पॉलिसी लागू की है।

इधर प्रदेश में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण एवं उन्हें चौडा के लिए 6621 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी जारी की है.l।

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच  कनेक्टिविटी और अधिक बेहतर होगी तथा और राजस्थान की आर्थिक गतिविधियों में भी सुधार होगा।साथ ही, इस प्रकार के निवेश से राज्य में रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे।

देखना है राजस्थान को निवेश के लिए देश का सबसे पसंदीदा राज्य बनाने के लिए भजन लाल सरकार ने जो कमर कसी है उसे पूरा करने के राज्य का प्रशासनिक तन्त्र कितना  सहयोगी रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.