राजस्थान दिवस पर बधाई देते हुए अनिल अग्रवाल ने कहा-जन्मभूमि राजस्थान दिल के बहुत करीब

( 2576 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Mar, 25 11:03

राजस्थान दिवस पर बधाई देते हुए अनिल अग्रवाल ने कहा-जन्मभूमि राजस्थान दिल के बहुत करीब

राजस्थान दिवस के अवसर पर वेदांता समूह के चैयरमेन अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर प्रदेश वासियो औऱ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि राजस्थान - जो मेरी जन्मभूमि है - हमेशा मेरे दिल के बहुत क़रीब है। 

सनशाइन स्टेट राजस्थान, जो प्रचुर मात्रा में नेचुरल रिसोर्सेज, महत्वपूर्ण मिनरल्स और एंटरप्रेन्योरियल स्पिरिट से समृद्ध है, भारत की ग्रोथ और डेवलपमेंट को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं रखता है।

हमारे दो महत्वपूर्ण बिज़नेस राजस्थान में संचालित हैं। राजस्थान ने इंक्लूसिव डेवलपमेंट का क्या अर्थ है, यह अच्छी तरह से जतलाया है।

अद्भुत सांस्कृतिक समृद्धि है यहाँ की ! घूमर से लेकर दाल बाटी चूरमा तक, विशाल महलों से लेकर थार मरुस्थल के सुनहरे सैंड ड्यून्स तक, राजस्थान वह जगह है जहां विरासत और सद्भाव आपस में मिलते हैं। यहाँ के लोगों की गर्मजोशी और यहाँ की टैगलाइन 'पधारो म्हारे देस' - दिल को छू जाने वाली है।

मैं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को  शुभकामनाएं देता हूँ। उनके नेतृत्व में 
राज्य नित नई ऊँचाइयाँ हासिल कर रहा है। 
ये भूमि वीरों की है, उनकी गाथाओं की है। उन वीरों को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम !


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.