जनजाति विकास समिति बैठक में कार्यों में तेजी के निर्देश

( 1824 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Mar, 25 04:03

जनजाति विकास समिति बैठक में कार्यों में तेजी के निर्देश

(mohsina bano)

उदयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में स्वच्छ परियोजना, वनाधिकार पट्टों और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की गई।

लंबित मामलों पर नाराजगी, जवाबदेही तय करने के निर्देश
कलेक्टर मेहता ने एक वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित लापरवाह कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय मद, जन भागीदारी योजना, जन कल्याण निधि और संविधान की धारा 275(1) के तहत स्वीकृत कार्यों की भी समीक्षा की।

स्वच्छ परियोजना की निगरानी और मासिक समीक्षा अनिवार्य
बैठक के दौरान जिले में संचालित माँ बाड़ी केंद्रों की स्थिति पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने परियोजना की नियमित मॉनिटरिंग और योजनाओं की मासिक समीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि विकास कार्यों में गति लाई जा सके।

जनजातीय क्षेत्र में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर
कलेक्टर मेहता ने कहा कि जिले के जनजातीय क्षेत्रों में सभी विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार कार्य योजना तैयार करने और उसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, टीएडी उपायुक्त रागिनी डामोर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.