उदयपुर में भगवा रैली से गूंजा भारत माता जयघोष

( 1501 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Mar, 25 04:03

उदयपुर में भगवा रैली से गूंजा भारत माता जयघोष

उदयपुर। भारतीय नववर्ष के पावन अवसर पर भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में शनिवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की कर्मभूमि उदयपुर भगवामय हो उठा। शहर की सड़कों पर निकली विशाल भगवा रैली ने राष्ट्रभक्ति का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया। हजारों की संख्या में केसरिया साफा व श्वेत परिधान धारण किए युवा हाथों में भगवा ध्वज थामे जब भारत माता के जयघोष करते निकले, तो संपूर्ण नगर भक्ति और उल्लास से भर गया।

रैली का शुभारंभ फतह स्कूल से हुआ, जहां बेणेश्वर धाम के पीठाधीश अच्युतानंद महाराज, संत समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाबदास महाराज एवं महंत इंद्रदेव दास महाराज ने भगवा ध्वज फहराकर रैली को रवाना किया। इससे पूर्व विभिन्न क्षेत्रों से युवाओं की टोलियां छोटी-छोटी रैलियों के रूप में फतह स्कूल पहुंचीं। उदयसागर चौराहा, नाई, उमरड़ा, तितरड़ी, डाकन कोटड़ा, देबारी सहित कई क्षेत्रों से आई भगवा धाराओं ने फतह स्कूल में संगम बनाकर विशाल रैली का रूप ले लिया।

सूरजपोल, देहलीगेट, हाथीपोल, चेतक सर्कल, लोक कला मंडल, कोर्ट चौराहा, शास्त्री सर्कल और शक्तिनगर होते हुए रैली टाउन हॉल पहुंची। मार्ग में नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। विभिन्न संगठनों ने भी रैली का अभिनंदन किया।

टाउन हॉल में हुआ विशाल आयोजन

रैली टाउन हॉल पहुंचकर सभा में परिवर्तित हुई, जहां बेणेश्वर धाम के पीठाधीश अच्युतानंद महाराज ने भारतीय संस्कृति, राष्ट्रप्रेम और नववर्ष की परंपरा पर मार्गदर्शन दिया।

30 मार्च को भव्य शोभायात्रा एवं भजन संध्या

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत 2082 के अवसर पर 30 मार्च को दोपहर 3 बजे गांधी ग्राउंड से भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जो हाथीपोल, देहलीगेट, बापू बाजार, सूरजपोल होते हुए नगर निगम प्रांगण पहुंचेगी। इसमें मातृशक्ति मंगल कलश लेकर मंगलाचार गाएंगी। सांस्कृतिक झांकियां, अखाड़े, धार्मिक ध्वज और ढोल-नगाड़ों की ध्वनि से संपूर्ण नगर गूंज उठेगा।

सायं 7 बजे नगर निगम प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली अपनी सुमधुर प्रस्तुति देंगे। इस दौरान गोपाल पुरुषोत्तम आश्रम के पीठाधीश सुदर्शनाचार्य महाराज और मांकड़ादेव धाम के गुलाबदास महाराज का सान्निध्य प्राप्त होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.